जामताड़ा, मई 18 -- चापाकल के बोरिंग में कीटनाशक दवा डालने का आरोप,पानी पीने से पिता-पुत्री की बिगड़ी तबीयत नारायणपुर। प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के देवलबाड़ी पंचायत के नयाडीह गांव में शनिवार को चापाकल का पानी पीने से पिता-पुत्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वहीं परिवार वालों ने 108 एंबुलेंस तबीयत बिगड़ने के बाद दोनों पिता-पुत्री को सीएचसी नारायणपुर पहुंचाया। जहां ऑन डयूटी मौजूद चिकित्सकों ने पानी पीने से बीामर तारापोदो मंडल व उनकी पुत्री प्रियंका मंडल का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद प्रियंका मंडल को बेहतर इलाज कराने के लिए एसएनएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया। इधर परिवार वालों का आरोप है कि चापाकल के बोरिंग में किसी असमाजिक तत्व ने कीट नाशक दवा (जहर) डाल दिया है। जिस कारण चापाकल का पानी पीने उनका व उनकी पुत्री का तबीयत बिगड़ गया। बताया कि नयाडीह स्थित अ...