पूर्णिया, मई 12 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत के यादवटोला वार्ड तीन में चापाकल के नजदीक बने गढ्ढे में डूबने से एक वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। घटना रविवार के दोपहर की है। मृतक नवनीत कुमार यादवटोला निवासी राजकुमार यादव का पुत्र था। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की दोपहर घर के सभी लोग सोये हुए थे । इसी दौरान खेलते-खलते बच्चा चापाकल के नजदीक बने गढ्ढे के पास चला गया और उसमें जमा पानी में डूब गया। काफी देर बाद जब घर के लोग चापाकल के नजदीक पानी लाने गए तो बच्चे को पानी में देखा। आनन-फानन में परिजन बच्चे के पानी से निकालकर अस्पताल ले गए जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी पाकर न...