मधेपुरा, अगस्त 13 -- आलमनगर एक संवाददाता। नगर पंचायत अंतर्गत सोनवर्षा वार्ड एक में चापाकल के खाई में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना मंगलवार की शाम करीब छह बजे की बताई गई। बताया गया कि सोनवर्षा वार्ड एक निवासी बद्री ऋषिदेव का नांती प्रीतम कुमार (दो) आंगन में अकेले खेल रहा था। जहां खेलते खेलते घर के पास चापाकल के खाई में फिसल कर गिर गया। जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान आंगन में कोई नहीं था। जब आंगन में परिजन आया तो उक्त बच्चे को नहीं देख उसे ढूंढने लगा। उसी दौरान बच्चे का शव में पाया गया। प्रीतम यूपी के सागर ऋषिदेव उर्फ शिवराज ऋषिदेव का पुत्र बताया गया। मृतक दो भाई में अपने माता-पिता को बड़ा संतान था। जिसके मौत से माता रेणु देवी लगातार बदहवासी के दौर से गुजरने लगी। ...