भभुआ, मई 13 -- पहाड़ी चुआं का पानी लाकर मध्याह्न भोजन पका रही हैं रसोइया भुड़कुड़ा पहाड़ी पर स्थित विद्यालय के बच्चों को हो रही पेरशानी भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की रामगढ़ पंचायत की भुड़कुड़ा पहाड़ी पर स्थित न्यू प्राइमरी स्कूल का चापाकल खराब पड़ा है। इसकी मरम्मत पीएचईडी के मिस्त्री द्वारा अब तक नहीं किया जा सका है। इससे गर्मी के इस मौसम में न सिर्फ बच्चों को पानी पीने बल्कि मध्याह्न भोजन पकाने में भी दिक्कत हो रही है। जबकि डीएम ने पिछले माह पीएचईडी के मिस्त्री के दल को खराब चापाकलों की मरम्मत करा चालू कराने के लिए रवाना किया था। इस विद्यालय में करीब 200 बच्चे नामांकित हैं। विद्यालय के शिक्षक सतीश कुमार ने बताया कि स्कूल परिसर में दो चापाकल गाड़े गए हैं। एक चापाकल काफी दिनों से खराब है। जबकि दूसरे चापाकल से मटमैला पानी निकलता है, जो पीने योग्य...