पटना, अप्रैल 29 -- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने राज्य में खराब चापाकलों को एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त करने को कहा है। मंगलवार को जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा बैठक में उन्होंने अधीक्षण अभियंताओं को ये निर्देश दिये। बैठक में सभी प्रमंडलीय मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता शामिल हुए। दो सत्रों में चली बैठक में विभागीय योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधान सचिव ने अधीक्षण अभियंताओं से कहा कि प्रत्येक 3-4 पंचायत पर एक मरम्मत दल गठित करें। इनसे एक सप्ताह में सभी खराब चापाकलों को पुन: क्रियाशील करें। विभाग का मार्च के दूसरे सप्ताह से ही चापाकल मरम्मत अभियान जारी है। जिन क्षेत्रों में टैंकर से पेयजल आपूर्ति की जा रही है, वहां प्राथमिकता के आधार पर नए चापाकल स्थापित करें। उन्होंने बंद ...