पाकुड़, दिसम्बर 3 -- थाना क्षेत्र के दमदमा गांव के पीर मजार के पास चापाकल का सामान चोरी कर बेचने तथा जल मीनार को खराब कर देने के मामले को लेकर पंचायत के मुखिया सह वादी अनिल कोड़ा ने मंगलवार शाम को दमदमा गांव निवासी मोकिम शेख एवं उनके पुत्र आसमान शेख के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। देकर मामला दर्ज करवाया है। वादी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 19 नवंबर की सुबह मोकीम शेख एवं उनके पुत्र आसमान शेख दमदमा गांव निवासी के द्वारा खेल मैदान को जेसीबी एवं ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध तरीके से खोदकर मिट्टी को बेच रहा था। जब वह मिट्टी खुदाई को लेकर रोका उसी समय जगन्नाथपुर के पहाड़िया टोला के सभी ग्रामीणों ने बताया कि पीर मजार के पास एक चपाकल था। उस चापाकल का सब सामान को मोकिम शेख एवं उनके पुत्र आसमान शेख ने चोरी कर बेच दिया है। साथ ही मजार के पास एक ...