घाटशिला, दिसम्बर 29 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड की सोनाहातु पंचायत के मुटूरखाम आंगनबाड़ी केंद्र का चापाकल एक साल से खराब है। केंद्र में नामांकित 16 बच्चों के समक्ष पेयजल की भीषण जलसंकट है। पेयजल से लिए आसपास में कोई दूसरा साधन नहीं है। इस स्थिति में आवासीय विद्यालय परिसर से सेविका और सहायिका को पेयजल लाना पड़ता है। चापाकल की मरम्मत के लिए सेविका द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कई बार सूचना दी गई। परंतु मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं हुई। केंद्र की सेविका धनमनी हेंब्रम और सहायिका धनमनी हेंब्रम ने बताया कि चापाकल एक साल से खराब है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र के पास के टोला में स्थापित सोलर जल मीनार भी खराब है। ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र के 16 बच्चों के समक्ष से पेयजल की गंभीर समस्या है। बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाने के लिए आवासीय ...