पूर्णिया, अगस्त 3 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर थानाक्षेत्र के बकेनिया बरैली पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या नौ बकैनिया गांव में शनिवार दोपहर एक चापाकल का पाइप उखाड़ने के दौरान हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है। उसका इलाज पूर्णिया में चल रहा है। इस हादसे में जिन दो लोगों को मौत हुई है वे मिस्त्री और श्रमिक थे। उनमें से एक बकेनिया निवासी 30 वर्षीय दिगेंद्र विश्वास एवं 26 वर्षीय राज कुमार राय थे। वहीं गभीर रूप घायल पचास वर्षीय यासीन का इलाज चल रहा है। घटना के बाद इलाके के लोगों की भीड़ वहां पर जमा हो गयी। मौके पर पहुंचे पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने बताया कि एक चापाकल को उखाड़ने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान पाइप सीधा ऊपर की ओर जाते हुए पास से गुजर रहे हाई वोल...