भभुआ, मई 21 -- मिस्त्री का दल को दी गई है गांवों के चापाकलों की मरम्मत की जिम्मेदारी बड़ा मुंडावाले चापाकल से भी लोगों को नहीं मिल रहा है पीने का पानी (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत के काम में तेजी नहीं लाने से आमजनों की परेशानी बढ़ने लगी है। तपिश में अधिकतर गांवों के चापाकल खराब है। इसकी मरम्मत के लिए डीएम सावन कुमार ने पिछले माह मिस्त्री के दल को रवाना किया था। इन्हें गांवों में भ्रमण कर बंद चापाकलों की मरम्मत करने की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि मिस्त्री के दल को जिस खराब चापाकल की सूची मिली थी, उसकी मरम्मत उनके द्वारा की जा रही है। विद्यालयों के बंद चापाकल पर ध्यान देने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों सरयू प्रसाद व कामेश्वर सिंह ने बताया कि गोबरछ, सरैयां, जैतपुर...