मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- कटरा, एक संवाददाता। भीषण गर्मी और मानसून की बेरुखी से भूजलस्तर के काफी नीचे चले जाने से बेलपकौना पंचायत के ज्यादातर चापाकलों का कंठ सूख गया है। इससे पंचायत के लोगों की प्यास बुझाना मुश्किल हो गया है। पानी के त्राहि-त्राहि कर रहे रहे ग्रामीण प्रशासन से टैंकर से जलापूर्ति की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पंचायत के मुखिया मो. सफदर हुसैन ने कहा कि तीन दिन से बीडीओ, सीओ और जिलाधिकारी सभी को मोबाइल से सूचना दे रहे हैं कि पंचायत में पानी के लिए हाहाकार मचा है। लोग पानी के लिए बेचैन हैं। पंचायत के कुल सात में पांच वार्डों का नल जल योजना भी ठप है। अधिकारी से गुहार लगाने के बाद भी जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। कटाई में पहुंचा टैंकर तो मिली राहत इधर कटाई पंचायत में दोपहर पानी का टैंकर पहुंचते ही पानी ...