रुद्रपुर, अगस्त 5 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति पर लोगों को चापड़ लहराकर डराने धमकाने लगा है। पुलिस ने 67 वर्षीय बुजुर्ग को चापड़ के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक विकास रावत अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, जब उन्हें सूचना मिली कि गंगापुर रोड स्थित गोल्ज्यू मंदिर के पास एक व्यक्ति नुकीला चापड़ हाथ में लेकर राहगीरों को डरा रहा है। सूचना मिलते ही डायल 112 कर्मियों आरोपी व्यक्ति को मौके पर ही धर दबोचा गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान टिकेन्द्र सरकार पुत्र निरंजन सरकार निवासी संजय नगर खेडा, वार्ड-11, ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई है। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने कहा कि पूछताछ में टिकेन्द्र ने बताया कि उसने शराब के नशे में पारिवारिक झगड़े के बाद गुस्से में चापड़ लेकर घर...