रांची, नवम्बर 2 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची पुलिस ने चान्हो के टांगरबसली मोड़ के पास शनिवार की रात भारी मात्रा में कफ सीरप से लदे ट्रक को पकड़ा है। ट्रक उत्तर प्रदेश के रास्ते रांची के चान्हो आ रहा था। यूपी पुलिस के क्राइम ब्रांच की सूचना पर रांची पुलिस ने ट्रक के साथ उसके चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने 13 हजार 400 बोतल कफ सीरप जब्त किया है। गिरफ्तार चालक वसीम निजाम शेख महाराष्ट्र के मुंबई का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए कफ सीरप की कीमत करीब 30 लाख रुपए है। मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि यूपी क्राइम ब्रांच से कफ सीरप चान्हो इलाके में आने की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने चान्हो इलाके में एंटी क्राइम चेकिंग शुरू की। इ...