रांची, अगस्त 30 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को समावेशी शिक्षा के तहत जांच और सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 61 दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई। इनमें 40 बच्चों को सहायक उपकरण बांटे गए। वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 31 दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए थे। मौके पर प्रखंड संसाधन केंद्र चान्हो के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी निर्मल बड़ाइक, लेखपाल श्याम चौबे, बीआरपी मुर्तजा, आर टी पदमा कुमारी और जिला से आए कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...