रांची, जुलाई 14 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत सचिवालय में सोमवार को किसानों के बीच बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुखिया महादेव भगत और कृषि मित्र शिवा उरांव ने 40 किसानों के बीच उरद, मूंग और मूंगफली के बीज बांटे। मुखिया महादेव उरांव ने बताया कि किसानों को खेती के लिए समय पर बीज मिलने से राहत मिलेगी। हालांकि इस बार लगातार हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। बीज वितरण का उद्देश्य खरीफ फसल की तैयारी में किसानों की मदद करना है। किसानों ने बीज पाकर खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...