रांची, जनवरी 16 -- चान्हो, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन के तहत झारखंड राज्य बागवानी मिशन योजना के तहत चान्हो प्रखंड के 25 किसानों को सात दिनी मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण चोरया पंचायत भवन में दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण जिला उद्यान कार्यालय, रांची द्वारा संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रशिक्षणार्थियों को रामकृष्ण मिशन, मोरहाबादी और बुढ़मू प्रखंड के भांटबोड़ेया गांव में मधुमक्खी पालन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। वहीं गोस्वामी मधुमक्खी पालन और प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक जोगिया उरांव, विकास कुमार और रामेश्वर महतो ने किसानों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रशिक्षक जोगिया उरांव और विकास कुमार ने बताया कि मधुमक्खी पालन स्वरोजगार का एक सशक्त माध्यम है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के किसान अपनी आय ...