रांची, मई 27 -- चान्हो, प्रतिनिधि। सीएचसी चान्हो की ओर से मंगलवार को प्रखंड के चोरेया गांव में फाइलेरिया रोग से पीड़ित 24 लोगों के बीच एमएमडीपी (फाइलेरिया) किट का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों को किट के उपयोग करने और फाइलेरिया रोग से बचने के उपाय बताए गए। निगरानी निरीक्षक भोला साहू ने बताया कि चिकित्सीय परामर्श और नियमित दवा का उपयोग कर इस रोग से बचा सकता है। इसकी रोकथाम के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा बांटी जाती है। कार्यक्रम के दौरान तीन जून को चान्हो में आयोजित दिव्यांग शिविर के लिए 20 लोगों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। मौके पर बीपीएम श्यामेंद्र कुमार अभिषेक, भोला साहू, आलोक उरांव, राजेश कुंदन खलखो और सहिया दीदी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...