रांची, फरवरी 20 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के एक दर्जन पीडीएस दुकानों के साथ-साथ चान्हो प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम का निरीक्षण गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने किया। उन्हें शिकायत मिली थी कि पीडीएस दुकानदारों द्वारा नमक, चीनी और हरा राशन कार्डधारियों के बीच अनाज का वितरण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बुधवार को 12 दुकानों की जांच की और जांच के बाद 10 दुकानदारों को शोकॉज किया है। इनमें हरि उरांव, नितेश कुमार, संजय कुमार दास, आदर्श महिला समिति चोरेया, नसीमा खातून, महेन्द्र साहू, नंदन राम, मनी देवी, ओम प्रकाश भारती और कलीम अंसारी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...