रांची, नवम्बर 20 -- चान्हो, प्रतिनिधि। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग की ओर से 10 किसानों के बीच गेंहू और मसूर के बीज का वितरण गुरुवार को सिलागाई में किया गया। इस दौरान किसानों को उन्नत तरीके से गेहूं और मसूर की खेती की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। बताया गया कि बीज वितरण का उद्देश्य रबी के मौसम में किसानों को कृषि सहायता प्रदान करना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराना है। मौके पर एआईसीआरपीएएम प्रोजेक्ट की को-ऑर्डिनेटर डॉ प्रज्ञा कुमारी, अनुराग सनाडया और पंचायत की मुखिया गुड़िया कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...