रांची, जुलाई 27 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पतरातू पंचायत के नकटा पहाड़ के आसपास के गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने चारा, बरगड़ा, तेतरटोली गांव में कई मकानों को तोड़ दिया और अनाज खाने के साथ फसल बर्बाद कर दी। चारा के चमरा मुंडा, पतरातू के सुनील साहू, तेतरी के एतवा उरांव, अमर उरांव, सत्यनारायण उरांव और सुखदेव उरांव सहित कुछ लोगों के भी घरों को नुकसान पहुंचाया है। झुंड में हाथियों की संख्या 22 बताई जा रही है उसमें पांच बच्चे शामिल हैं। शनिवार की रात से रविवार की सुबह चार बजे तक हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया और उसके बाद जंगलों में घुस गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...