रांची, सितम्बर 5 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के होन्दपीढ़ी गांव में गुरुवार की रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। पिछले एक सप्ताह से कुल्लू और होन्दपीढ़ी क्षेत्र में जमे हाथियों ने गुरुवार रात को धर्मेश उरांव, सीता उरांव और हारना उरांव का घर तोड़कर अनाज खा गए। गांव के समाजसेवी विनोद उरांव ने बताया कि हाथी ने जिस घर को नुकसान पहुंचाया है वे लोग काफी गरीब हैं उन्हें रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे पहले बुधवार की रात 17 हाथियों ने कुल्लू गांव में उत्पात मचाया था। हाथियों द्वारा लगातार घर गिराए जाने और फसलों को बर्बाद करने से ग्रामीण आक्रोशित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...