रांची, जुलाई 21 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सोंस चौक के पास पुलिस ने रविवार की देर शाम एसयूवी सवार एक महिला और एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों के पास से दो लोडेड मैग्जीन, चार देसी पिस्तौल, आठ कारतूस, Rs.1,60,000 नकद, मोबाइल और फर्जी कागजात जब्त किया है। पकड़े गए अपराधियों में सोहेल खान उचरी मुहल्ला, गढ़वा निवासी और महिला नंदिनी सामंत धौलपुर राजस्थान निवासी शामिल हैं। दोनों पर कई संगीन मामले दर्ज हैं। इससे पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि एक काले रंग की गाड़ी में कुछ युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। इसके बाद ग्रामीण एसपी के निर्देश पर टीम ने थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर तलाशी शुरू की गई। कुछ ही देर में लाल रंग की क्रेटा गाड़ी (JH10DB-0184) तेज रफ्तार से आती दिखी जिसे रोकने की...