रांची, जून 12 -- चान्हो, प्रतिनिधि। चान्हो-सिलागाई मुख्य पथ पर पोडाटोली के पास बुधवार रात करीब नौ बजे एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय रधेया उरांव घायल हो गए। वे सरना स्कूल के पास अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी चान्हो की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक स्कूटी सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल रधेया को चान्हो अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...