रांची, नवम्बर 16 -- चान्हो, प्रतिनिधि। रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर चटवल मोड़ के पास सिटी राइड बस की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना रविवार की शाम लगभग चार बजे की है। मृतक 30 वर्षीय मिस्टर राय सोंस के राय मोहल्ला का निवासी था। वह स्कूटी से चान्हो से सोंस स्थित अपने घर की ओर लौट रहा था। रास्ते में सिटी राइड बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी मिलने पर चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। मिस्टर राय बाजारों में घरेलू दवा बेचने का काम करता था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...