रांची, सितम्बर 27 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चोड़ा गांव निवासी संजय उरांव के बैंक खाते से एक व्हाट्सएप लिंक पर क्लिक करते ही एक लाख 66 हजार रुपये साइबर ठगों ने उड़ा लिया। संजय ने बताया कि 26 सितंबर की सुबह 8:32 बजे उनके मोबाइल पर बैंक ऑफ इंडिया के नाम से एक व्हाट्सएप संदेश आया। लिंक खोलते ही उनके खाते से तीन बार में क्रमशः 25 हजार, 25 हजार और एक लाख 16 हजार रुपये कट गए। वहीं चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार की देर शाम तक इस मामले में किसी प्रकार का आवेदन थाने को प्राप्त नहीं हुआ था। थाना प्रभारी ने अनजाने लिंक पर क्लिक नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि एक गलत लिंक पर क्लिक आपकी मेहनत की कमाई उड़ा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...