रांची, मई 6 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बलथरवा के पास सड़क हादसे में दूल्हा के पिता चोरेया गांव निवासी 55 वर्षीय सुनील गुप्ता घायल हो गए। घटना मंगलवार की सुबह 11 बजे की है। बताया जाता है कि सुनील के बेटे की शादी पांच मई को चतरा जिले के टंडवा स्थित मैरेज हॉल में हुई थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद मंगलवार की सुबह वह अपनी निजी कार से घर लौट रहे थे, तभी बलथरवा के पास कार चला रहे सुनील गुप्ता को झपकी आ गई और कार सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में सुनील गुप्ता के साथ उनके रिश्तेदार रामगढ़ जिले के पतरातू निवासी 26 वर्षीय आनंद गुप्ता को भी काफी चोटें लगी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...