रांची, अप्रैल 20 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना रविवार की भोर लगभग चार बजे की है। मृतक 26 वर्षीय अमित महली और घायल आनंद राम रोल गांव के निवासी बताए जाते हैं। दोनों अपने किसी परिचित के यहां शादी समारोह में शामिल होने मैकलुस्कीगंज गए थे और वहीं से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में अनियंत्रित होकर बाइक से सड़क के किनारे गिर पड़े। रास्ते से गुजर रहे किसी व्यक्ति की नजर उन पर पड़ी उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों को सीएचसी चान्हो पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया। अमित महली के सिर पर गंभीर चोट थी, रिम्स में इलाज के दौरान रविवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार दोनों युवको...