रांची, फरवरी 28 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सोंस डाक बंगला से बेतलंगी तक सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने किया। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा लगभग दो करोड़ रुपये से लगभग साढ़े पांच किमी बननेवाली इस सड़क की स्थिति जर्जर थी। इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के साथ-साथ बंधु तिर्की को भी अवगत कराया था। बंधु तिर्की ने कहा कि इस सड़क के बनने से दर्जनों गांव के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में पीसीसी डेलीगेट दिलीप सिंह, इरशाद खान, अजीत कुमार सिंह, मंगलेश्वर उरांव, हफेजुल अंसारी, मो एहसान पूर्व मुखिया मीना देवी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...