रांची, सितम्बर 29 -- चान्हो/मांडर, प्रतिनिधि। क्षेत्र में बनाए गए पूजा पंडालों का उद्घाटन रविवार को किया गया। चान्हो के चोरेया स्थित रानीटोली में पूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि इस आयोजन के लिए समिति औरसभी आयोजकों को हृदय से धन्यवाद जिन्होंने समाज को जोड़नेवाला इतना सुंदर और श्रद्धा से भरा माहौल बनाया। मां दुर्गा से प्रार्थना है कि पूरे प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो और हर घर में खुशहाली हो। वहीं चान्हो के चामा में भाजपा नेता सन्नी टोप्पो द्वारा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया। उन्होंने लोगों को त्योहार की शुभकामना देते हुए क्षेत्र के सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे में आईएचएम के प्रिंसिपल डॉ भूपेश कुमार द्वारा गणपति पूजा कर पंडाल का उद्घाटन किया गया।

हिंदी हिन...