रांची, मई 7 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से शिक्षा जागरुकता अभियान रथ को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो इम्तियाज ने फ्लैग ऑफ कर बुधवार को रवाना किया। रूआर कार्यक्रम के तहत विद्यालय में नामांकन और ठहराव के लिए जागरुकता के लिए रथ निकाला गया। यह रथ प्रखंड की सभी पंचायत के स्कूल के पोषक एरिया में जाकर जागरुकता फैलाएगा। रथ के माध्यम से सभी जगह हैंड बिल और पोस्टर आदि लगाया जाएगा। वहीं विभिन्न प्रकार के गीतों से विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों को जागृत किया जाएगा। वहीं सरकारी विद्यालय में दी जानेवाली सुविधाओं के बारे में संचार के माध्यम से संबोधित किया जाएगा। मौके पर शशिभूषण सिंह, रंजीत कुमार, श्याम नारायण सिंह, महादेव खोया, बीआरपी मो मुर्तजा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...