रांची, अगस्त 3 -- चान्हो, प्रतिनिधि। चान्हो में विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें नौ अगस्त को सिलागाई स्थित शहीद वीर बुधू भगत स्मारक स्थल से रैली निकालने का निर्णय लिया गया। रैली सिलागाई से शुरू होकर चान्हो, बीजूपाड़ा, सोनचिपी होते हुए गुटुआ स्थित ऐतो उरांव स्मारक स्थल जाएगी। इसके बाद बीजूपाड़ा चौक में शहीद सोमा टाना भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सभा आयोजित की जाएगी। सभा में आदिवासी समुदाय के लोग अपने अधिकारों और मुद्दों पर विमर्श करेंगे। बैठक में मुखिया महादेव भगत ने बताया कि तैयारी को लेकर बैठक सात अगस्त को होगी। मौके पर शिव उरांव, जगरनाथ उरांव, अनिल उरांव, वासुदेव उरांव, मंगलदेव उरांव, धर्मेन्द्र उरांव, कार्तिक उरांव, एतवा उरांव और विकास उरांव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...