रांची, जुलाई 31 -- चान्हो, प्रतिनिधि। वित्तीय समावेशन जागरुकता अभियान के तहत चटवल पंचायत भवन में गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर लगाया गया। शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और बैंकिंग सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामीणों को अटल पेंशन योजना, सुकन्या योजना, ईकेवाईसी, जनधन खाता, डिजिटल बैंकिंग और बचत के उपायों के बारे में बताया गया। मौके पर एलडीएम अजीत, शाखा प्रबंधक रौनक कुमार और अन्य बैंक अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...