रांची, दिसम्बर 15 -- चान्हो, प्रतिनिधि। यूकिलिप्टस के पेड़ काटने की सूचना पर वन विभाग ने सोमवार को चलियो जंगल से यूकिलिप्टस का 25 बोटा बरामद किया है। वनपाल समीर महतो ने बताया कि बोटा को जब्त कर मांडर स्थित वन विभाग के कार्यालय लाया गया है। वन विभाग की टीम सोमवार को दिन में जब जंगल में पहुंची तो मौके से लकड़ी तस्कर फरार हो चुके थे। ग्रामीणों के अनुसार लकड़ी तस्कर पेड़ो की कटाई कर उसे पहले बोटा में तब्दील करते हैं और फिर छोटी गाड़ियों में लादकर तिरपाल से ढककर ले जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...