रांची, जुलाई 28 -- चान्हो, प्रतिनिधि। क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी उत्पात मचाया। हाथियों ने रविवार को चाराटोली में घर और फसलों को नुकसान पहुंचाया था। सोमवार की सुबह हाथियों ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की चहारदीवारी तोड़ दी और धान के बिचड़े को रौंदकर बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वे रतजगा करने को मजबूर हैं। वन विभाग की टीम हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। हाथी दिनभर ओपा जंगल में डटे रहे, जिन्हें देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...