रांची, मई 16 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में शुक्रवार को सीएचसी चान्हो द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बच्चों को डेंगू से रोकथाम के उपाय बताए गए। बीपीएम श्यामेन्द्र कुमार अभिषेक की अगुवाई में सबसे पहले जागरुकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों से डेंगू से बचने की अपील की गई। डेंगू से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने तथा टूटे हुए बर्तन, टायर, गड्ढे जैसे स्थानों पर पानी जमा नहीं होने देने की बात कही गई। चिकित्सा प्रभारी डॉ सरिता कच्छप ने कहा कि तेज बुखार और मांसपेशियों में खिंचाव होने पर अनदेखा नहीं करना चाहिए और तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाना चाहिए। मौके पर भोला साहू सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...