रांची, मार्च 2 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित में रविवार को पीएनबी की चान्हो शाखा इकाई द्वारा कृषि प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सखी मंडल के बीच दो करोड़ पांच लाख रुपये की परिसंपत्ति बांटी गई। कार्यक्रम में रांची मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक दीपक मिंज, चान्हो शाखा मैनेजर रमई कुमार बोदरा, कुड़ू शाखा मैनेजर रतीश रंजन, मांडर शाखा प्रबंधक कैप्टन नूपुर, खलारी शाखा मैनेजर अमित लकड़ा, चान्हो शाखा के कृषि प्रबंधक रिशु कुमार, जेएसएलपीएस के बीपीएम रोशन कुमार, क्लस्टर को-ऑर्डिनेटर सोबरा खातून और बैंक सखी आदि शामिल हुए। मौके पर मंडल शाखा प्रबंधक द्वारा स्वयं सहायता समूह और सखी मंडल को सशक्त बनाने के लिए बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया गया। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की ऋण योजना से महिला समूह को ...