रांची, जून 10 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड की पतरातू पंचायत में मनरेगा योजना के तहत संचालित योजनाओं का मनरेगा लोकपाल पुष्पलता जायसवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने बिरसा सिंचाई कूप योजनाओं के साथ पतरातू के चारा गांव के सिंचाई कूप और अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभुकों को जल्द से जल्द योजना पूरी करने और प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। मौके पर मनरेगा बीपीओ गुंजन कुमार, पंचायत की मुखिया सुनिता देवी, जेईई राजीव कुमार, एई रोहित कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...