रांची, अप्रैल 15 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की रोल पंचायत के गुटुआ गांव निवासी 30 वर्षीय मजदूर रिझू उरांव अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना मंगलवार सुबह की है। बताया जाता है कि रिझू सुबह घर में अकेला था और उसकी पत्नी तथा बच्चे खेत की तरफ गए थे। खेत से लौटने पर पत्नी ने दरवाजा बंद देखकर आवाज लगाई, परंतु अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने पड़ोसियों को बुलाया, पड़ोसी छप्पर खोलकर अंदर घुसे तो देखा कि रिझू घर में फांसी के फंदे से झूल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रिझू दूसरे राज्य में मजदूरी करता था और सरहुल पर्व को लेकर घर लौटा था। उसके साथ काम करनेवाले अन्य दोस्त चले गए थे और दो-तीन दिनों में वह भी बाहर जानेवाला था। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। सूचना मिलने पर चान्हो पुलिस शव ...