रांची, जून 22 -- चान्हो/मांडर, प्रतिनिधि। क्षेत्र में पिछले तीन दिनों तक लगातार हुई बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। चान्हो के पतरातू में लगभग 100 एकड़ में लगी फूलगोभी, धनिया और शिमला मिर्च की फसल बर्बाद हो गई। इस गांव से झारखंड के विभिन्न इलाकों सहित आसपास के कई राज्यों में सब्जियां भेजी जाती हैं। बारिश से फूलगोभी खेतों में सड़ रही है यही स्थिति धनिया की भी है। गंगासागर महतो, मनोज महतो, मुनेश्वर महतो, अर्जुन महतो, दीपक महतो, संजय महतो, बालकिशुन महतो और राजेंद्र महतो सहित दर्जनों ऐसे किसान हैं जिन्होंने फूलगोभी, धनिया और मिर्च आदि की खेती की थी। किसानों ने बताया कि वैसे भी खेती में न्यूनतम आय होती है। वे केसीसी लोन लेकर खेती करते हैं, परंतु कई बार नुकसान हो जाता है। किसानों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है। ज्ञात हो कि पतरातू ...