रांची, अगस्त 3 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बाघवार अकादमी में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में सैकड़ों फलदार पौधे लगाए गए और बच्चों, शिक्षकों तथा स्टॉफ सदस्यों के बीच बांटे गए। इस दौरान विद्यार्थियों को पौधों के महत्व, पर्यावरणीय संतुलन में उनकी भूमिका और उनसे मिलनेवाले विविध लाभों के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के निदेशक अशोक बाघवार ने स्वयं पौधों का वितरण किया और पौधरोपण के प्रति जागरुकता बढ़ाने की बात की। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और उन्हें पौधरोपण के महत्व से अवगत कराना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...