रांची, फरवरी 15 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिलागाईं में शनिवार को सामाजिक पड़हा व्यवस्था और पेसा कानून को लेकर एकदिनी कार्यशाला स्मारक समिति के अध्यक्ष शिवपूजन भगत और महासचिव गोपाल भगत की अगुवाई में हुई। कार्यक्रम में पड़हा दीवान भउवा उरांव, प्रोफेसर रामकिशोर भगत, डॉ परमेश्वर भगत और प्रभाकर भगत मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे। इन सभी ने उपरोक्त विषयों पर अपने-अपने विचार रखे। पेशा कानून और पड़हा सामाजिक व्यवस्था पर बोलते हुए पड़हा दीवान भउवा उरांव ने कहा कि आज के आधुनिक दौर में पड़हा व्यवस्था को संरक्षित रखना बड़ी चुनौती है। आदिकाल से हमारे पूर्वजों ने इस व्यवस्था को जीवंत रखने का काम किया जिसे आगे ले जाने की जिम्मेवारी सामाजिक अगुवा के साथ हमारे नौजवान साथियों की है। उन्होंने आदिवासी समाज के अंदर जन्म संस्कार, विवाह संस्कार और ...