रांची, जनवरी 25 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चलियो सीटी गांव में शनिवार की शाम मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान चलियो सीटी गांव निवासी 22 वर्षीय आशीष उरांव के रूप में हुई। बताया जाता है कि शनिवार की शाम आशीष अपने दोस्तों के साथ नाचते-गाते प्रतिमा विसर्जन के लिए तालाब पहुंचा था। विसर्जन के दौरान वह अनजाने में गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि आशीष बाहर मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही अपने गांव लौटा था। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।

हिं...