रांची, मई 16 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बरहे मोड़, बीजूपाड़ा के पास एक पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग घायल हो गए दोनों को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना शुक्रवार दोपहर की है। बताया जाता है कि मांडर के कैम्बो गांव निवासी अरविंद कुमार और सुकरा उरांव बाजार में सब्जी बेचकर ऑटो से बीजूपाड़ा बरहे मोड़ से होते हुए अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...