रांची, नवम्बर 14 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बलसोकरा गांव निवासी मोहम्मद अल्ताफ ने अपनी गर्भवती पत्नी सोनी परवीन को हथौड़े से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अल्ताफ की पिटाई से पत्नी के पेट में पल रहे सात माह के बच्चे की मौत हो गई। घटना गुरुवार की रात लगभग 11:30 की है। पुलिस ने मोहम्मद अल्ताफ को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि मो अल्ताफ की यह तीसरी शादी थी। दो पत्नियों की मौत के बाद उसने नौ माह पूर्व रामगढ़ की सोनी परवीन से तीसरी शादी की थी। गुरुवार की रात को मो अल्ताफ की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर बकझक हो गई थी। सोनी परवीन के लगातार चिल्लाने की आवाज सुनकर जागे पड़ोसी जब अल्ताफ के घर में घुसे तो देखा कि कमरे में सोनी परवीन खून से लथपथ पड़ी थी। पड़ोसियों से सूचना मिलने पर चान्हो पुलिस ने घायल सोनी परवीन को इलाज के लिए एक...