रांची, जून 19 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बढ़इया गांव में पड़ोसी के घर की दीवार गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना बुधवार रात की है। जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय फकरी उरांव अपने घर के बरामदे में सोया था, उसी के घर के बगल में उसके पड़ोसी बीरा उरांव का घर है। रात में अत्यधिक बारिश के कारण बीरा के घर की दीवार फकरी के ऊपर गिर गई। रात में किसी को भी इस घटना के बारे में पता नहीं चला। सुबह लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो फकरी को दीवार के मलबे से बाहर निकाला, परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार गुरुवार की देर शाम कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...