रांची, जून 18 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के तरंगा गांव में भारी बारिश से गांव से निकलनेवाला मुख्य पथ लगभग 200 मीटर तक पानी से लबालब भरा है। बुधवार को गांव से निकलने वाले व्यवसायियों से लेकर विद्यार्थियों तक को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क के किनारे नाली के बंद होने के कारण सड़क के दोनों ओर कई घरों में नाली का पानी घुस गया इससे लोग काफी परेशान रहे। ग्रामीणों का कहना है कि नाली के बंद होने के कारण सड़क पर पानी भर जाता है और दो-तीन दिनों तक जलजमाव रहता है। मुख्य पथ पर पानी जमा होने से सबसे अधिक परेशानी स्कूल जानेवाले विद्यार्थियों को होती है। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई, परंतु उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। इस रास्ते से होकर चान्हो प्रखंड के कई गांव के लोग बुढ़मू प्रखंड जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...