रांची, फरवरी 21 -- चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड संसाधन केंद्र चान्हो में समवेशी शिक्षा के तहत एकदिनी इनवायरमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिव्यांग बच्चों में आत्मसम्मान बढ़ाने और दिव्यांगता की परवाह किए बगैर उनकी योग्यता को निखारना है जिससे दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह प्रतिस्पर्धा कर सकें। कार्यक्रम में प्रखंड के आठ विद्यालय समेत निकटवर्ती विद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें चित्रांकन, क्विज, गायन प्रतियोगिता, नृत्य, आर्ट एंड क्राफ्ट, निबंध और रंगोली प्रतियोगिता आदि आदि आयोजित की गई। मौके पर रिसोर्स शिक्षिका पद्मा कुमारी मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...