रांची, नवम्बर 29 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के टांगर और बरहे गांव में शनिवार को दिनदहाड़े तीन अलग-अलग घरों से जेवर सहित लाखों रुपए की चोरी हो गई। पहली घटना टांगर गांव की है, जहां राज मिंज के घर से 20 हजार नकद, चांदी का कंगन समेत 50 हजार रुपये के सामान की चोरी की गई। राज मिंज मजदूरी करता है। घटना के दिन वह और उसकी पत्नी काम पर और बच्चे स्कूल गए थे। दूसरी घटना बरहे गांव की है, जहां रामकुमार ठाकुर के घर से 75 हजार नकद सहित लगभग एक लाख रुपये के सामान की चोरी की गई। रामकुमार ठाकुर पेशे से चालक है और गाड़ी लेकर कोडरमा गया था। वहीं उसकी पत्नी घर में ताला लगाकर बच्चों के साथ खेत में आलू चुनने गई थी। दोपहर में खाना खाने के लिए जब घर पहुंची तो देखा गेट और बक्सा का ताला टूटा है और नकदी सहित कुछ जेवरात गायब हैं। रामकुमार निजी काम के लिए शुक्र...