रांची, जुलाई 17 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चटवल मोड़ के पास डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार शिक्षक रंजीत कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें चान्हो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया है। घटना गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे की है। बताया जाता है कि वह गुरुवार को बाइक से किसी काम से वकील से मिलने रांची रहा था रास्ते में बाइक अनियंत्रित हो गई। रंजीत मूलरूप से धनबाद के निवासी हैं। वह चतरा जिले के सिमरिया के केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...