रांची, अगस्त 18 -- चान्हो, प्रतिनिधि। एनएच 75 पर करकट चौरा के पास से एक टेंपो चालक के अपहरण का मामला सामने आया है। वहीं अपहर्ताओं द्वारा टेंपो चालक के परिजनों से डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगी है। घटना सोमवार को दिन के तीन बजे की है। बताया जाता है कि पंडरी गांव निवासी 19 वर्षीय सफी अहमद अपने टेंपो से जा रहा था रास्ते में पीछे से एक एसयूवी में टक्कर मार दी। इसके बाद एसयूवी में सवार पांच-छह युवक टेंपो चालक को पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों ने सफी अहमद को जबरन एसयूवी की डिक्की में बंद कर दिया और रांची की ओर फरार हो गए। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के एक घंटे बाद सफी अहमद के मोबाइल से उसके एक रिश्तेदार के पास फोन आया। फोन करनेवाले ने चालक को छोड़ने के बदले में डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगी है। घटना की सूचना मिल...