रांची, जनवरी 15 -- चान्हो, प्रतिनिधि। सीओ संजीव कुमार ने गुरुवार को यातायात सुरक्षा को लेकर जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरुकता वाहन प्रखंड के विभिन्न स्थानों में भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा। सीओ संजीव कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आम लोगों की जागरुकता जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान मुखिया महादेव भगत, प्रभारी कृषि पदाधिकारी उपेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...